स्वीप कोर कमेटी की बैठक में जागरुकता कार्यक्रम चलाने का निर्णय, सोशल और डिजिटल मीडिया के और अधिक उपयोग पर भी चर्चा

1 min read

Ranchi : मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में सिस्टमैटिक वोटर एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन अर्थात स्वीप की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक का मूल उद्देश्य था आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता जागरुकता गतिविधियां संचालित करने की रूपरेखा तैयार करना. इस दौरान कमेटी के सभी सदस्यों से सीईओ ने न केवल सुझाव लिए बल्कि राज्य के मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए सभी सहभागी संगठनों से अपने-अपने स्तर पर बेहतर प्रयास करने की अपील भी की. उन्होंने बताया कि स्वीप का संचालनात्मक स्वरूप धीरे-धीरे बदल रहा है, हालांकि उद्देश्य वही है अधिक से अधिक जागरुकता फैलाना. अब पारंपरिक मीडिया के साधनों के साथ-साथ सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया के साधनों का भी सकारात्मक उपयोग करना होगा. उन्होंने एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, नेहरू युवा केंद्र आदि संगठनों से भी मतदाता जागरुकता की दिशा में सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की. राज्य के मीडियाकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्हें राज्य के मीडिया का हमेशा से पूरा सहयोग मिला है. उन्हें आशा है कि इस चुनावी वर्ष में मतदाता जागरुकता में सहयोग और भी बेहतर मिलेगा. बैठक में आगामी प्रस्तावित जागरुकतापरक गतिविधियों पर भी मंथन हुआ. बताया गया कि 22 जनवरी को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाना है, उस दिन भी सोशल मीडिया पर हैशटैग अभियान #IamReadyToVote  संचालित किया जाना है. स्वीप कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने अपने-अपने स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम चलाने के सुझाव भी दिये.

बैठक में ओएसडी गीता चौबे, अवर सचिव देवदास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार, आइपीआरडी के अवर सचिव चंद्र भूषण कुमार, दूरदर्शन से दिवाकर कुमार, एनएसएस से बृजेश कुमार, नेहरू युवा केंद्र से शुभम शर्मा और अन्य भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours