हजारीबाग और गोड्डा में ISIS से जुड़े दो आतंकियों को झारखंड एटीएस ने किया गिरफ्तार, डार्क वेब के जरिए संगठन से जुड़े थे आरोपी

1 min read

Ranchi : झारखंड एटीएस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन आइएसआइएस से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एटीएस की टीम ने हजारीबाग और गोड्डा में छापेमारी कर दोनों को पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपियों में आरिज हसनैन और मो नसीम के नाम शामिल हैं. दोनों आतंकी डार्क वेब के जरिए आइएसआइएस संगठन से जुड़े थे. एटीएस को इनपुट मिला था कि झारखंड के हजारीबाग और गोड्डा में आइएसआइएस मॉड्यूल को ऑपरेट किया जा रहा है. इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया गया. आइएसआइएस से जुड़ा मोहम्मद नसीम हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र स्थित महतो टोला का रहने वाला है. जबकि मो आरिज हसनैन गोड्डा जिले के रहमत नगर का रहने वाला है. मो नसीम को हजारीबाग जबकि मो आरिज हसनैन को गोड्डा से दबोचा गया है. आइएसआइएस से जुड़े दोनों आतंकी झारखंड के युवाओं का ब्रेनवॉश कर आइएसआइएस से जोड़ने का काम करते थे. एटीएस की टीम को आरोपियों के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं. फिलहाल दोनों से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours