अंतर जिला क्रिकेट लीग अंडर-16: रांची ने लोहरदगा को किया परास्त, सौरव मैन ऑफ द मैच

1 min read

Ranchi : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) द्वारा आयोजित अंतर जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 का दूसरा मैच लातेहार जिला खेल स्टेडियम में रांची तथा लोहरदगा के बीच खेला गया. लोहरदगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 118 रन  बनाये. इसमें मनीष कुमार महतो ने 47 रन तथा चैतन्य नारायण तिवारी ने 21रनों का योगदान दिया. रांची की ओर से सौरव कुमार ने 5, मो सरोज ने 3 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रांची की टीम ने 23.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 119 रन बना कर मैच जीत लिया.

टीम के लिए आदित्य लाल ने 38, प्रत्युष विनायक ने 25 रनों का योगदान दिया. लोहरदगा की ओर से तन्मय गुप्ता तथा चैतन्य नारायण ने एक- एक विकेट लिया. रांची ने 7 विकेट से इस मैच को जीत लिया. इस टीम के सौरव कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. एलओ आलोक राय ने सौरव को नगद 5000 रुपये देकर सम्मानित किया. मैच के अंपायर नीरज पाठक तथा मनोरंजन कांजीलाल थे जबकि स्कोरिंग संदीप राय ने किया. मैच ऑब्जर्बर कुलदीप शर्मा तथा एलओ आलोक राय थे. मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कमिटी सदस्य दिलीप कुमार प्रसाद, शैलेश कुमार, संतोष पाण्डेय श्रवण महली, अंकित गौरव, समरेस बादल, धीरेंद्र सिंह सुरवार,आनंद कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours