अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत, एक घायल

Uttar Pradesh : थाना मितौली क्षेत्र के भीखमपुर चौराहे पर शनिवार देर रात एक कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल चालक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया.

कस्बे के चौराहे पर शनिवार रात 10 बजे के बाद कस्ता की ओर से आ रही कार को चौराहे पर पहुंचते ही लखीमपुर की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इतना ही नहीं कार 50 मीटर दूर मोहम्मदी रोड पर जाकर गिरी. इससे कार में सवार चालक समेत चार लोग गंभीर घायल हो गए.

सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना मितौली पुलिस ने सभी को यूपी 112 की गाड़ी और एंबुलेंस से सीएचसी गोला भेज दिया. जहां डाक्टरों ने नवनीत कुमार वर्मा (32) निवासी भारत भूषण कालोनी गोला गोकर्णनाथ, पंकज कुमार वर्मा निवासी सीसावां कलां और विपिन निवासी ककलापुर को मृत घोषित कर दिया. जबकि कार चालक जो कि पीलीभीत का  निवासी बताया जा रहा है, उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल और वहां वहां से लखनऊ रेफर किया गया है.

You May Also Like

More From Author