अमेरिका में न्यू-ईयर मना रहे लोगों को ट्रक ने कुचला, 10 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

Washington: अमेरिका के लुइसियाना राज्य के न्यू ऑर्लियंस शहर में 1 जनवरी को एक शख्स ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दी. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

सीएनएन के मुताबिक यह घटना शहर के बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि तड़के सुबह तेज रफ्तार गाड़ी आई और सेलिब्रेट कर रहे लोगों पर चढ़ा दी. इसके बाद उसमें से एक शख्स उतरा. उसने लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस फोर्स को भी फायरिंग करनी पड़ी. हमलावर शख्स पकड़ा गया है या नहीं, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है.

एबीसी न्यूज ने पुलिस प्रवक्ता का हवाला देते हुए बताया कि ऐसा लगता है कि हमला जानबूझकर किया गया था. इस घटना के बाद नए साल के जश्न का माहौल मातम में बदल गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल लोगों को शहर के 5 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

 

 

You May Also Like

More From Author