कल दोपहर 3 बजे होगी लोकसभा चुनावों की घोषणा

New Delhi : लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म होने वाला है. निर्वाचन आयोग की तरफ से शनिवार को दोपहर 3 बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये देश में होने वाले आम चुनाव के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देगा. माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में कराए जा सकते हैं. चुनाव की घोषणा होते ही पूरे देश में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो जाएगी.

पिछली बार 10 मार्च को हुई थी घोषणा

पिछली बार 2019 में आम चुनाव की तारीख 10 मार्च को घोषित हुई थी. पिछला बार लोकसभा चुनाव चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराए गए थे. पिछली बार 67.1% मतदान हुआ था. वहीं, मतों की गिनती 23 मई को हुई थी. इस बार लोकसभा चुनाव में करीब 97 करोड़ लोग वोट देंगे. आयोग ने दावा किया है कि इस बार चुनाव में करप्शन पर रोक लगाने के लिए बहुत नए कदम उठाए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours