किसान बचाओ यात्रा में गोला मंडी की दुर्दशा को लेकर उठी आवाज, धान की नकद खरीद की भी उठी मांग

1 min read

Ramgarh: झारखण्ड किसान महासभा द्वारा चलाए जा रहे किसान बचाओ यात्रा के तहत  रामगढ़ जिलान्तर्गत गोला प्रखंड के गोला बाजार में और दुलमी प्रखंड के पोडमडगा पंचायत में रविवार को किसान पंचायत लगाई गई. इसमें झारखण्ड किसान महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो ने गोला मंडी की दुर्दशा को लेकर नाराजगी व्यक्त की. कहा कि बाजार में न तो साफ-सफाई की उचित व्यवस्था है, न ही महिलाओं के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था है. बाजार भी अव्यवस्थित तरीके से लगता है. किसानों की इस तरह की दुर्दशा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार किसानों के लिए APMC के तहत बाजार व्यवस्था को सुदृढ़ करे. साथ ही राजू महतो ने सरकार से मांग करते कहा कि धान का उचित MSP  मिले. धान की नगद खरीदारी की जाय.

कृषि कार्यों में अब उदासीनता

पंचायत को संबोधित करते हुए महासभा के रामगढ़ जिलाध्यक्ष अशोक महतो ने कहा कि रामगढ़ जिले का गोला प्रखंड कृषि उत्पाद के क्षेत्र में राज्य में अव्वल है किंतु सुविधाओं की कमी और विभाग की दिशाहीनता के कारण युवा कृषि से विमुख हो रहे हैं. पलायन भी कर रहे हैं. झारखण्ड में कृषि विभाग द्वारा किये गए अरबों के घोटालों ने खबरों में सुर्खियां बटोरी हैं और वर्तमान में भी अनवरत घोटाले जारी हैं. संगठन किसान पंचायत के माध्यम से किसानों को लगातार गोलबंद कर रहा है. झारखण्ड जल्द ही विशाल किसान आंदोलन का साक्षी बनेगा.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours