केरल : युवक ने प्रेमिका समेत अपने ही परिवार के पांच लोगों की कर दी हत्या

Kerala: केरल में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दरअसल तिरुवनंतपुरम में एक युवक ने अपनी प्रेमिका समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी. हमले में युवक की मां गंभीर रूप से घायल हुई है. हत्या की वजह का अभी तक पता नहीं चला है. आरोपी युवक ने भी जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय आरोपी युवक अफान ने अपनी दादी, पिता के भाई, पिता के भाई की पत्नी, 14 साल के भाई और अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी. आरोपी ने अपनी मां पर भी जानलेवा हमला किया. हमले में मां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिनका तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. आरोपी की मां की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. हत्याओं के बाद आरोपी ने खुद ही तिरुवनंतपुरम के वेंजारामोद्दु पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और हत्या करने की बात भी कबूल की है।.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने तीन अलग-अलग घरों में वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने भी जहर पीकर जान देने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल जाने से उसकी जान बच गई. फिलहाल पुलिस हत्याओं की वजह का पता लगाने में जुटी है और आरोपी से पूछताछ कर रही है.

 

 

You May Also Like

More From Author