कोडरमा: भाकपा जिला परिषद की बैठक, ईडी के जरिए विपक्षी नेताओं को डराया जा रहा- भुवनेश्वर मेहता

1 min read

Koderma: भाकपा जिला परिषद कोडरमा की बैठक साहू धर्मशाला झुमरीतिलैया में बुधवार को जिला कार्यकारिणी सदस्य महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गई. जिला मंत्री प्रकाश रजक ने विगत कार्यक्रमों का कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत किया. बैठक के पूर्व अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिन कयुम उद्दीन के पिता के निधन पर 2 मिनट मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए हजारीबाग के पूर्व सांसद एवं पार्टी के शीर्ष नेता भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि इंडिया गठबंधन से मोदी और भाजपा भयभीत हो गई है. खिसियाली बिल्ली खंबा नोचे की तरह ईडी और सीबीआई का प्रयोग कर विपक्षी नेताओं को भयभीत किया जा रहा है. बोलने पर पाबंदी लगाई जा रही है इससे देश में लोकतंत्र समाप्त हो रहा है. अधिनायक वाद के तरह देश चला जा रहा है जो देश के लिए दुर्भाग्य है. फिर भी 2024 के चुनाव में भाजपा की करारी हार सुनिश्चित है क्योंकि बीजेपी इंडिया गठबंधन से भयभीत हो चुकी है. राष्ट्रीय परिषद सदस्य महादेव राम ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी चुनाव लड़ेगी. भाजपा को चाहे यशवंत सिंहा हो या दामोदर पांडे हो भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने ही हराया है. भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक ने कहा कि  कहा कि 7 नवंबर क्रांति दिवस है. क्रांति दिवस के अवसर पर भाकपा के द्वारा हजारीबाग में प्रस्तावित 7 नवंबर को परिवर्तन रैली में कोडरमा जिला से 500 संख्या में भाग लेंगे. बैठक में 7 नवंबर को हजारीबाग में प्रस्तावित रैली पर चर्चा हुई जिसकी तैयारी सभी साथियों को जिम्मेवारी दिया गया है. मौके पर अंचल मंत्री अर्जुन यादव, अंचल मंत्री सच्चिदानंद पांडे, अंचल मंत्री धनंजय यादव, अंचल मंत्री रामेश्वर यादव, अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार रजक, उप प्रमुख विरेंद्र यादव, दुर्गा राय, सिकंदर कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, दशरथ पासवान, कामेश्वर पंडित, भुलेश्वर पंडित, सुखदेव पांडे, असगर अली, किशोर चौधरी, विश्वनाथ रविदास, रंजीत भारती, बसमतिया देवी, उमा देवी, दीपक चौहान, बजरंगी दास, हरि पासवान, युगेश यादव आदि लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन असगर अली ने किया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours