कोडरमा में अवैध रूप से संचालित माईका गोदाम में छापेमारी, चार गिरफ्तार 

1 min read

Koderma: कोडरमा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर तिलैया थाना अंतर्गत इन्दरवा छठ तालाब के पास संचालित अवैध माईका गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में माईका बरामद किया गया है. कार्रवाई हेतु उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी रिया सिंह, एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, जिला खनन पदाधिकारी दोरोगा राय, थाना प्रभारी तिलैया एवं अन्य कोडरमा जिला के थाना प्रभारी की संयुक्त छापामारी टीम का गठन कर संयुक्त छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में माईका गोदाम के अन्दर से एक टाटा शक्तिमान ट्रक जिसमें करीब 2 टन माईका खनिज अनलोड करते हुए पाया गया एवं गोदाम के अन्दर जांच के क्रम करीब 120 टन माईका खनिज बरामद किया गया.

अवैध रूप से माईका फैक्ट्री को जिला प्रशासन द्वारा विधिवत सीलबन्द किया गया एवं इसमें संलिप्त आरोपियों के विरूद्ध काण्ड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में प्रकाश दास (उम्र 41 वर्ष, पिता लक्षमण दास, ग्राम करमा, थाना तिलैया), बिनोद यादव (उम्र 52 वर्ष, पिता रामचन्द्र यादव, ग्राम इन्दरवा बस्ती), बासुदेव तुरी (उम्र 45 वर्ष, पिता स्व ज्ञानी तुरी, ग्राम करमा), और लालू यादव (उम्र 30 वर्ष, पिता स्व रामचन्द्र यादव, ग्राम इन्दरवा बस्ती) को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल में तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार, अब्दुलाह खान, पंचम तिग्गा, सुमित साव, ऋषिकेश सिन्हा, लव कुमार और जवान शामिल थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours