DMFT से विकास योजनाओं के चयन के लिए रांची में 239 गांवों में 16 नवंबर से स्पेशल ग्राम सभा

1 min read

Ranchi: रांची जिले के 239 गांवों में विशेष तौर पर ग्राम सभा का आयोजन 16 नवंबर से होगा। 30 नवंबर तक जिले के अलग अलग प्रखंडों और गांवों में आयोजित होने वाली इस ग्राम सभा में DMFT से विकास योजनाओं के चयन और अनुमोदन का कार्य होगा. जिन प्रखंडों के 239 गांवों को चुना गया है, वे DMFT से आच्छादित गांवों में से हैं.

जिला प्रशासन, रांची ने इस संबंध में सूचना जारी करते स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा सांसद और विधायक प्रतिनिधियों तथा सोशल वर्कर्स को भी ग्राम सभा में निर्धारित डेट पर आने की अपील की है। डीडीसी, रांची तथा जिला योजना पदाधिकारी, रांची के मुताबिक अधिक से अधिक ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों और अन्य की उपस्थिति से गांवों के लिए सर्वाधिक उपयोगी विकास योजनाओं के चयन और प्राथमिकता निर्धारण में मदद मिलेगी.

इस डेट में यहाँ होगी ग्राम सभा

16 नवंबर को नामकुम प्रखण्ड के करीब चार दर्जन पंचायतों में ग्राम सभा होगी। तमाड़ प्रखण्ड की तीन दर्जन पंचायत, नगड़ी की 6 पंचायत, सोनाहातु की 2, कांके की 6, रातू की 4, चान्हो की 6, राहे की 4, अनगडा की 14, ईटकी और मांडर की 4-4 पंचायतों में ग्राम सभा होगी। इसी तरह से इन प्रखंडों की अलग अलग पंचायतों में 17, 18, 19, 21 और 22 नवंबर को ग्राम सभा तय है। 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30 नवंबर को भी बेड़ो, खलारी, लापुंग, नगड़ी, सोनाहातु, बुण्डू, रातू, बुढ़मू, चान्हो, सिल्ली, अनगडा और ओरमांझी प्रखण्ड की अलग अलग पंचायतों में ग्राम सभा का समय निर्धारित किया गया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours