IHM नेशनल क्विज में टेंडर हार्ट की साक्षी और कृतिका पूर्वी भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व

1 min read

Ranchi: टेंडर हार्ट स्कूल की साक्षी एवं कृतिका आईएचएम नेशनल क्विज में देश के पूर्वी ज़ोन का प्रतिनिधित्व करेगी. अखिल भारतीय होटल प्रबंधन संस्थान द्वारा आयोजित किये जा रहे नेशनल क्विज के प्रथम चरण में झारखण्ड बिहार ओडिशा पश्चिम बंगाल एवं असम की 500 टीमों ने हिस्सा लिया था. द्वितीय चरण जोनल राउंड के लिए 6 टीमों का चयन किया गया था जिसमे से 3 टीम टेंडर हार्ट, एक टीम डीपीएस रांची एवं अन्य 2 टीम ओडिशा एवं बिहार से थी.

नेशनल राउंड के लिए 15 जनवरी को आईएचएम कोलकाता में क्वालीफ़ायर राउंड का आयोजन किया गया था एवं इस दिलचस्प मुकाबले में पूर्वी राज्यों की सभी टीमों पराजित कर टेंडर हार्ट की टीम अंत में नेशनल राउंड के लिए चयनित हुई.

विजेता को मिलेगा एक लाख रुपए 

जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में नेशनल राउंड का आयोजन आईएचएम नोएडा में किया जाएगा एवं नेशनल राउंड में प्रथम तीन विजयी प्रतिभागियों को क्रमशः ₹ 100000, ₹50000 एवं ₹ 20000 की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी.

चेयरमैन और प्राचार्या ने दी बधाई

साक्षी एवं कृतिका की इस सफलता पर टेंडर हार्ट के चैयरमैन श्री सुधीर तिवारी एवं प्राचार्या उषा किरण झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि बच्चों की इस उपलब्धि से पूरा टेंडर हार्ट परिवार गौरवान्वित हुआ है. उन्होंने नेशनल राउंड में जीत के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours