Kolkata: कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कोलकाता से सटे हावड़ा में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इनका संबंध कुख्यात आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से रहा है. इन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. शनिवार को इन्हें कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से 19 जनवरी तक के लिए पुलिस रिमांड पर ले लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक ये आतंकी पाकिस्तान समेत मध्य-पूर्व के कई देशों के हैंडलर उनके संपर्क में थे. पुलिस गिरफ्तार दोनों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी मुताबिक दोनों हावड़ा में एक साथ मिलकर लोगों का ब्रेनवॉश और देश विरोधी गतिविधियों के लिए उकसाते थे.
इसे भी पढ़ें:
गिरफ्तार लोगों की पहचान हो गई है. इनमें एक मोहम्मद सद्दाम है, जो टिकियापारा के आफताबुद्दीन मुंसी लेन का निवासी है. वह एमटेक बताया जा रहा है. वहीं दूसरे का नाम सईद हुसैन हैं. शुक्रवार रात कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने हावड़ा के टिकियापारा में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एक आरोपी के पिता सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी हैं.