गोड्डा में अडानी ग्रुप लगाएगा सीमेंट प्लांट, निशिकांत दुबे ने बताया संथाल परगना के लिए मील का पत्थर

Ranchi: गोड्डा में अडानी ग्रुप ने सीमेंट प्लांट लगाने का फैसला किया है. 4 मिलियन टन प्रति वर्ष क्षमता वाले इस प्लांट को लगाने की घोषणा उसने गुरुवार को की है. इस पर 1000 करोड़ की लागत आएगी. फ्लाइ ऐश के जरिये प्लांट में सीमेंट तैयार किया जाएगा. प्लांट से लगभग 2500 लोगों को रोजगार भी मिलेगा. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने अडानी कंपनी के इस फैसले पर खुशी जताई है. सोशल मीडिया के जरिये इसे मील का पत्थर साबित होने की बात कही है.

सीमेंट प्लांट की खूबी

गौरतलब है कि गोड्डा में मोतिया गाँव में सीमेंट प्लांट लगाया जाएगा. यह अडानी पावर लिमिटेड के पास बनेगा. पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश से सीमेंट तैयार किया जाएगा. अंबुजा सीमेंट्स का पहले से ही झारखंड में 6 मिलियन टन प्रतिवर्ष की संयुक्त क्षमता के साथ दो सीमेंट प्लांट संचालित है.

हजारों को रोजगार

निशिकांत दुबे ने अपनी खुशी जताते कहा है कि गोड्डा के पावर प्लांट के फ्लाई ऐश से अडाणी सीमेंट बनाएगा. कम्पनी ने 1000 करोड़ के 4 एमटीपीए के प्लांट की घोषणा की. संथालपरगना में औद्योगिक क्रांति के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा. हज़ारों बच्चों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोज़गार मिलेगा.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours