खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे थांग-टा के 5 खिलाड़ी

1 min read

Dhanbad : युवा कार्य एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित छठी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए राज्य के पांच थांग-टा खिलाड़ियों का चयन हुआ है. चयनित खिलाड़ियों में इंदु कुमारी (पलामू), ऐश्वर्या प्रसाद, प्रगति प्रिया, सौरभ भारती तथा सौरभ रवानी (सभी धनबाद) का नाम सामिल है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के झारखंड के नोडल अधिकारी दिलीप कुमार द्वारा आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के कोच रंजीत केशरी को दल का कोच तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (हिसरा) पलामू की शारीरिक शिक्षिका सोनामोती कुमारी को मैनेजर नियुक्त किया गया है. चयनित खिलाड़ियों का 21 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर कोच रंजीत केशरी के नेतृत्व में दून पब्लिक स्कूल, धनबाद में दी जा रही है. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत थांग-टा की प्रतियोगिता आगामी 28 से 30 जनवरी तक तमिलनाडु में कोयंबटूर स्थित पीएसजी मेडिकल कॉलेज स्टेडियम में आयोजित होगा. जिसके लिए झारखंड थांग-टा दल 25 जनवरी को धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस से रवाना होगी. यह जानकारी कोच रंजीत केशरी ने दी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours