गिरिडीहः अब तक नहीं बना बरगंडा का पुल, जान जोखिम में डाल कर गुजरते हैं लोग 

1 min read

Giridih : गिरिडीह के बरगंडा स्थित उसरी नदी पर बन रहे पुल का निर्माण अब तक नहीं हो सका है. यह ही नहीं इसका निर्माण कार्य पिछले 6 महीने से बंद पड़ा है. यह पुल शहर को प्रखंड सह अचंल कार्यालय, बेंगाबाद, गांडेय और देवघर जिला से जोड़ने में अहम भूमिका निभाता है. यह पुपलिस पिछले 2 साल से बन रहा है लेकिन अब तक पूरा नहीं हो पाया है.

पुल का निर्माण कार्य कब पूरा होगा यह कोई नहीं बता पा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लोग अब इसी अधूरे पुल के बगल में बनी पेयजलापूर्ति पाईप राईजिंग लाईन के पुल से जान जोखिम में डाल कर हर रोज गुजरते हैं. उनसे पूछने पर उनका कहना है कि उनकी मजबूरी है क्योंकि इसी पुल के उस पार उनका घर है. अब इधर से नहीं जायें, तो किधर से जायें. इधर पथ प्रमंडल के सहायक अभियंता मनोज सिंह से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि पलामू के दिलीप कुमार ने पुल और पहुंच पथ का नया टेंडर लिया था. फिलहाल जितना निर्माण कार्य हुआ है, उसके अनुसार पलामू के ठेकेदार दिलीप कुमार को ढाई करोड़ का भुगतान कर दिया गया है.

जबकि पूरी योजना साढ़े छह करोड़ के करीब की थी. इसे साल 2024 में पूरा कर लेना था. लेकिन पिछले छह महीने से निर्माण कार्य ठप है. ठेकेदार से पूछने पर सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है कि आज शुरू करेंगें, कल से निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. लेकिन पिछले छह माह से कार्य शुरू नहीं हो पाया है. पलामू के ठेकेदार दिलीप कुमार को कई बार कॉल किया गया, उन्होंने एक बार भी कॉल रिसीव नहीं किया.

स्थानीय सेवानिवृत्त बैंक कर्मी रामलला झा समेत बरगंडा हनुमान मंदिर के पुजारी ने बातचीत के दौरान कहा कि छह माह से कार्य बंद है और कब पूरा होगा कुछ कहा नहीं जा सकता. ढाई करोड़ में ठेकेदार ने पथ प्रमंडल के पदाधिकारियों की निगरानी में सिर्फ पुल का पिलर ही खड़ा किया है.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours