गिरिडीह के धनवार में भारत संकल्प यात्रा को लेकर लगा शिविर, मंत्री अन्नपूर्णा हुई शामिल

Giridih: गिरिडीह के धनवार के बरजो में भारत संकल्प यात्रा को लेकर शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया. बरजो के इस शिविर में केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, डीएसओ गुलाम सनदानी, बीडिओ देवेन्द्र कुमार दास, सीओ नरेश वर्मा, भाजपा नेता सुनील अग्रवाल, पवन साव, उदय सिंह, उत्तम गुप्ता समेत काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. इस दौरान ग्रामीणों और केन्द्रीय मंत्री समेत भाजपा नेताओं व अधिकारियों ने भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को पीएम मोदी का लाईव देखा. करीब एक घंटे तक चले लाईव कार्यक्रम के बाद ग्रामीणों के बीच केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों से भारत को संवारने की दिशा में पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं. आजादी के अमृतकाल को प्राथमिकता देते हुए पीएम मोदी मजदूर, किसान, नौजवान, विद्यार्थी समेत हर एक वर्ग के लिए विजन तैयार कर काम कर रहे हैं. इधर भारत संकल्प यात्रा में अलग-अलग विभागों के स्टॉल भी लगाएं गए थे. जिसमें कृषि विभाग, पशुपालन विभाग समेत अन्य विभागों के स्टॉल शामिल थे.

शिविर के दौरान केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और पदाधिकारियों ने लाभुकों के बीच परिसंपतियों का भी वितरण किया. केन्द्रीय मंत्री ने शिविर में लगे स्टॉलों का निरीक्षण कर योजनाओं की जानकारी ली. और पदाधिकारियों व कर्मियों को हर योजना से लाभुकों को जोड़ने का सुझाव दिया. इधर शिविर में सूजीत साव, सुभाष यादव, अजय रंजन, नकुल राय, अशोक राय, श्रीकांत राय समेत कई मौजूद थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours