गिरिडीह में साइबर पुलिस ने सात अपराधियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल फोन समेत कई अन्य सामान बरामद

1 min read

Giridih:गिरिडीह पुलिस जिले के साइबर अपराधियो के खिलाफ अपनी कारवाई लगातार जारी रखे हुए है. इसी क्रम में शनिवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर साइबर पुलिस ने सात अपराधियो को दबोचा है. इसमें पांच अपराधी देवघर जिले के मधुपुर थाना इलाके के बरबाद गांव निवासी प्रकाश गुप्ता, मार्गोमुंड थाना इलाके के मरनी गांव निवासी समीर अंसारी, बरबाद गांव निवासी साजिद और जावेद अंसारी के साथ सरवा थाना इलाके के मंजोरी गांव निवासी अजीत यादव और गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना इलाके के सिंहपुर गांव निवासी संजीत साहू और बेंगाबाद थाना इलाके के सोनबाद गांव निवासी कुंदन वर्मा शामिल है.

गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने नो मोबाइल, 12 सीम कार्ड,दो बाइक समेत कई और समान बरामद किया है। जिसका इस्तेमाल सारे अपराधी साइबर अपराध के लिए किया करते थे। इधर एसपी दीपक कुमार शर्मा ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर जानकारी देते हुए बताया की ठगने के लिए टाटा कोरपोर्ट कार्ड के धारका ऑनलाइन डिटेल निकाल कर झांसे में लिया करते थे और ठगते थे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours