गिरिडीह रेडक्रॉस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने डीसी-एसपी से की मुलाकात

1 min read

Giridih: गिरिडीह रेडक्रॉस के नवनिर्वावित पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्यों की टीम ने शनिवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मुलाकात किया. इस दौरान जिले के दोनों अधिकारियों ने पूरी टीम को बधाई दिया. अधिकारियों से मुलाकात करने वालों में रेडक्रॉस के अध्यक्ष अरविंद कुमार, सचिव विवेश जालान, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह सलूजा, संयुक्त सचिव निकिता गुप्ता, कोषाध्यक्ष मुकेश जालान, कार्यकारिणी सदस्य मदन लाल विश्वकर्मा समेत कई अन्य सदस्य शामिल थे. दोनों अधिकारियों को टीम के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान डीसी ने रेडक्रॉस के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों को सुझाव देते हुए कहा कि नई टीम युवाओं की है. ऐसे मंे जनहित में कुछ क्रिएटिव करे, जिसे समाज को फायदा पहुंच सके. डीसी ने मौके पर रेडक्रॉस के पदाधिकारियों को ओपीडी सेवा शुरु करने के साथ ग्रामीण इलाकों में जाने का सुझाव दिया. और कहा कि मेडिकल कैंप लगाने पर प्राथमिकता दिखाएं. साथ ही ब्लड बैंक को और बेहतर करने के साथ ब्लड डोनर डायरेक्टरी निर्माण का सुझाव दिया. डीसी के सुझाव पर अध्यक्ष अरविंद कुमार और कोषाध्यक्ष मुकेश जालान ने भरोसा दिलाया कि आने वाले वक्त में रेडक्रॉस का नया स्वरुप लोगों को दिखेगा. जनहित में हर सुविधाएं इसी रेडक्रॉस में उपलब्ध होगी.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours