चक्रधरपुर में लगातार दूसरे दिन पशु तस्करों पर पुलिस की नकेल, 64 गोवंश बरामद, बंगाल के पशु तस्कर हैं सक्रिय

1 min read

Chakradharpur: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस के अभियान में लगातार दूसरे दिन चक्रधरपुर पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने बीती रात गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी कर 64 गौवंशीय पशुओं को जब्त किया है. इस दौरान हालांकि पशु तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने इस संबंध में बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने चक्रधरपुर के शमशान घाट के पास हुई कार्रवाई में 64 गौवंशीय पशुओं को बरामद किया. पुलिस ने सभी पशुओं को चक्रधरपुर थाना में रखा है. पुलिस बरामद किये गए सभी पशुओं को गरीब असहाय लोगों को जीविकापार्जन के लिए सुपर्द करेगी ताकि पशुओं की भी देखभाल हो सके और गरीब को रोजगार मिल सके.

बंगाल का तस्कर कर रहे हैं पशु तस्करी

बंगाल के पशु तस्कर स्थानीय लोगों की मदद से सक्रिय हैं. पशुतस्कर भोले भाले आदिवासी ग्रामीणों को चंद पैसों का लालच देकर इस गोरख धंधे में शामिल करते हैं. निर्दोष ग्रामीणों के द्वारा पशुओं को झारखण्ड से दुसरे राज्य तक पार किया जाता है. इस पुरे कार्य में बंगाल के पशु तस्कर स्कोर्पियो में बैठकर तस्करी पर निगरानी रखते हैं. लेकिन जब पुलिस की रेड पड़ती है तो स्कोर्पियो तेज कर मौके से भाग निकलते हैं.लोगों का कहना है की चक्रधरपुर में लगे सभी सीसीटीवी को खंगाल जाए और रोज रात के गतिविधियों की जांच की जाये तो इस मामले का बड़ा खुलासा हो सकता है. जिसमें कई सफेदपोश लोग सामने आयेंगे जो बंगाल के तस्करों को पशु तस्करी में मदद करते हुए पकडे जायेंगे. बहरहाल चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने कहा है की पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा. पशु तस्करों की ख़ुफ़िया जानकारी निकाली जा रही है. बहुत जल्द उनके ठिकानों पर भी पुलिस की दबिश होगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours