छठ पूजा के लिये चल रहे स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने भीड़ को देखते हुए किया फैसला

1 min read

Ranchi: छठ पूजा और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने राज्य से चलने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दी है. इसे दक्षिण पूर्व रेलवे प्रबंधन ने स्पेशल ट्रेन परिचालन की घोषणा की है. रेलवे रांची – जयनगर, रांची – लहेरिया सराय स्पेशल, टाटानगर – छपरा स्पेशल, शालीमार – सीतामढ़ी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलायेगी.

ट्रेन संख्या 08105 – 08106 रांची – जयनगर छठ पूजा स्पेशल

ट्रेन संख्या रांची – जयनगर स्पेशल 18 नवंबर को 11: 55 बजे रांची से खुलेगी और अगले दिन 3: 30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 08106 जयनगर – रांची स्पेशल 19 नवंबर को जयनगर से खुलेगी. यह ट्रेन शाम में पांच बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 09.00 बजे रांची पहुंचेगी.

टाटा छपरा पूजा स्पेशल

ट्रेन संख्या 08181 और 08182 टाटानगर – छपरा छठ पूजा स्पेशल ट्रेन टाटानगर – छपरा के बीच चलेगी. यह ट्रेन 15 और 22 नवंबर को दिन के 1: 1.20 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन तीन बजे छपरा पहुंचेगी.

23 नवंबर को सुबह छह बजे छपरा से चलेगी. यह ट्रेन चांडिल, पुरुलिया, अनारा, जोइचंडी पहाड़, बर्नपुर, आसनसोल, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, शाहपुर पटोरी और हाजीपुर में रुकेगी.

लहेरियासराय पूजा स्पेशल 

लहेरिया सराय पूजा स्पेशल ट्रेन 16 नवंबर को रांची से खुलेगी. दूसरे दिन दोपहर 1 बजे यह ट्रेन लहेरिया सराय पहुंचेगी चंद्रपुरा, धनबाद जंक्शन, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल जंक्शन, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन के बाद लहेरिया सराय पहुंचेगी.

शालीमार सीतामढ़ी पूजा स्पेशल 

ट्रेन संख्या 08183 और 08184 शालीमार – सीतामढ़ी पूजा विशेष ट्रेन 19 नवंबर को रात 10: 55 बजे शालीमार से रवाना होगी और अगले दिन 10.00 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी दिशा में 08184 सीतामढी – शालीमार स्पेशल 20 नवंबर को सीतामढ़ी से रवाना होगी. यह स्पेशल ट्रेन आसनसोल, मधुपुर, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा में रुकेगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours