जब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस परीक्षा पेपर लीक पर कहा- ये राष्ट्रीय पाप है

1 min read

Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, “जो हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस करेगा. वे न ‘घर’ के रहेंगे न ‘घाट’ के रहेंगे.”

उन्होंने कहा कि ‘अगर नियुक्ति की प्रक्रिया इमानदारी पूर्वक आगे नहीं बढ़ पा रही तो यह युवाओं के साथ खिलवाड़ है और यह प्रतिभा के पलायन को मजबूर करता है. यह एक राष्ट्रीय पाप है, अगर युवाओं के साथ अन्याय है.’

“युवाओं के जीवन और भविष्य के साथ जो खिलवाड़ करेगा, उनके ख़िलाफ़ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपना कर उन तत्वों से उतनी ही सख़्ती और कठोरतम तरीके से निपटने का काम किया जाएगा. सरकार ने पहले भी कार्रवाई की थी अब फिर से शुरू करने जा रही है. अब वे न घर के रहेंगे न घाट के रहेंगे.”

“जब हम कार्रवाई करते हैं तो उसे ऐसा प्रस्तुत करते हैं कि वो नज़ीर बन जाए. हम नज़ीर बनवाएंगे.”

ग़ौरतलब है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में छात्रों के व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद योगी सरकार को इसे रद्द कर अगले छह महीने में दोबारा परीक्षा कराए जाने का एलान करना पड़ा था.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours