दो दिसंबर तक दून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी, रेलवे ने जारी की सूचना

1 min read

Ranchi: रेलवे बोर्ड की ओर से दून एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव किया गया है. इस संबध में धनबाद रेल मंडल ने जानकारी दी है. जिसमें बताया गया है कि ट्रेन संख्या 13009 हावड़ा योग नगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस 22 नवंबर से दो दिसंबर तक वाराणसी, मां बेल्हा देवी धाम, प्रतापगढ़ व लखनऊ होकर चलेगी. वापसी के दौरान भी दून एक्सप्रेस 22 नवंबर से दो दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. इसके अलावा उत्तर रेलवे के बाराबंकी अयोध्या कैंट के बीच सालारपुर स्टेशन पर होने वाले नान इंटरलॉकिंग के कारण मार्ग में बदलाव किया गया है.छठ महापर्व और कार्तिक पूर्णिमा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहले ही स्पेशल ट्रेन परिचालन की घोषणा की थी. अब ट्रेनों में परिचालन की तारीख भी बढ़ायी गयी है.वहीं, अतिरिक्त कोच भी लगाये जा रहे है. जिससे भीड़ पर काबू पाया जा सकें.

इसमें ट्रेन संख्या 02846 हटिया पुणे साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की यात्रा 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को हटिया से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 02845 पुणे हटिया साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एक दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 08026 गोरखपुर हटिया छठ स्पेशल 18 नवंबर को गोरखपुर से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 08105 रांची जयनगर दिवाली छठ स्पेशल 18 नवंबर को रांची से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 08106 जयनगर रांची दिवाली छठ स्पेशल 19 नवंबर को जयनगर से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 06059 कोयंबत्तूर बरौनी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 21 नवंबर को कोयंबत्तूर से प्रस्थान करेगी.
ट्रेन संख्या 06060 बरौनी कोयंबत्तूर पोत्तनूर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 23 नवंबर को बरौनी से प्रस्थान करेगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours