धनबाद में धूमधाम से की गई मां जगधात्री की पूजा

1 min read

Dhanbad : धनबाद में कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी पर मंगलवार को मां जगधात्री की पूजा धूमधाम से की गई. हीरापुर, सरायढेला, बैंक मोड़, कुसुम विहार, बरवाअड्डा, बरमसिया, गोविंदपुर आदि इलाकों में माता की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से पूजा किया गया. वहीं बैंक मोड़ स्थित रामकृष्ण विवेकानंद समिति आश्रम प्रांगण में मां जगतधात्री की पूजा के दौरान एक ही दिन सप्तमी अष्टमी नवमी की पूजा की गई सुबह 6 बजे से पूजा शुरू हुई जो शाम 5 बजे तक चली. पूजा पुरोहित धनंजय भट्टाचार्य जी एवं उनके सहयोगी सुमन घोषाल के द्वारा संपन्न की गई व संस्था सदस्य के सहयोग किया एक दिन दो पूजा होने के कारण प्रांगण पूरी भरी हुई थी. लगभग तीन हजार की संख्या में लोग मां का भोग ग्रहण किए. पूरी पूजा के नेतृत्व डॉक्टर गोपाल चटर्जी अध्यक्ष एवं अधिवक्ता सुजीत चंद्र मल्लिक सचिव के नेतृत्व में संपन्न हुई.

अक्षय नवमी पर महिलाओं ने की आवला वृक्ष की पूजा

कार्तिक शुक्ल पक्ष की नवमी पर आवला वृक्ष की पूजा की गई. इससे अक्षय नवमी या आवला नवमी के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन वाला वृक्ष की पूजा करने से उसके नीचे भोजन करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. महिलाओं ने जगह-जगह फूल, हल्दी, कुसुम व सिंदूर के आंवला वृक्ष की पूजा की. जल व दूध अर्पित कर मौली धागा बांधा और परिक्रमा कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की. पूजा के बाद ब्राह्मणों को भोजन करते हुए दान पुण्य किया और खुद भी प्रसाद ग्रहण किया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours