67th SGFI: अंडर- 17 बालिका वर्ग वुशु प्रतियोगिता की पदक तालिका में राजस्थान सबसे ऊपर, झारखंड को तीसरा स्थान

Ranchi: रविवार को 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2023-24 अंतर्गत अंडर-14 बालक वर्ग कबड्डी मुक़ाबले का समापन हो गया. खेलगांव में आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की बालक टीम इस मुक़ाबले की ओवरआल विनर बनी. कर्णाटक की टीम रनर अप और तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश की टीम रही. अंडर-14 बालक वर्ग कबड्डी मुक़ाबले में बेस्ट राइडर का पुरस्कार छत्तीसगढ़ के नवीन साहू को मिला. कर्नाटक के तन्मय कुमार को बेस्ट डिफेंडर और छत्तीसगढ़ के शिवा खैरवाल को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला.

अंडर 17/19 बालक-बालिका वर्ग वुशु मुक़ाबले की ओवरआल विनर राजस्थान की टीम बनी. कुल 14 स्वर्ण, सात रजत और 88 कांस्य पदकों के साथ राजस्थान पदक तालिका में सबसे ऊपर रहा. 8 स्वर्ण, 2 रजत और 13 कांस्य पदक के साथ महाराष्ट्र की टीम दूसरे नंबर पर और 3 स्वर्ण पदक, 8 रजत और 10 कांस्य पदकों के साथ झारखंड की टीम तीसरे नंबर पर रही.
अंडर-19 बालक बालिका वर्ग वुशु मुक़ाबले में मणिपुर और जम्मू कश्मीर की टीम का भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. अंडर -19 बालक बालिका वर्ग वुशु प्रतियोगिता में मणिपुर को 5 स्वर्ण, 5 रजत और 5 कांस्य पदक मिले. इसी प्रकार जम्मू कश्मीर की टीम 5 स्वर्ण और 3 कांस्य पदक मिले.
दोनों खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार और डीआईजी नौशाद आलम ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग, झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष शिवेन्द्रनाथ दुबे, वुशु संघ के चेयरमैन चंचल भट्टाचार्य, एसजीएफआई के आब्जर्वर भूपेंद्र कुमार सिंह, फील्ड अफसर भारती बेसरा, संतोष सिंह एवं शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद कोषांग के सदस्य भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours