चतरा: राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, सात करोड़ 84 लाख रुपये की सरकारी राजस्व की हुई वसूली

1 min read

Chatra: चतरा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार,रांची के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ. जिसकी अध्यक्षता  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार,चतरा, श्री राकेश कुमार सिंह के  एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रज्ञा वाजपाई ने की. कार्यक्रम का उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, चतरा श्री राकेश कुमार सिंह, एवं प्रधान नयाधीश कुटुंब न्यायलय श्री कमल कुमार श्रीवास्तव, एवं अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री राजेश कुमार सिंह,अपर जिला सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री राकेश चंद्रा,अग्रणी जिला प्रबंधक श्री देब्रत शर्मा एवं जिला अन्य न्यायिक पदाधिकारी गण द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 8753 वादों का निष्पादन किया गया एवं 7,84,19,943 (सात करोड़ चोराशी लाख उन्नीस हजार नौ सो तेतालिश रुपए का सरकारी राजस्व प्राप्त हुआ. इस लोक अदालत में कुल 8 बेंचों का गठन किया गया था.

बेंच संख्या 01 में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री राजेश कुमार सिंह, सदस्य श्री सीताराम यादव,श्री सूरज अग्रवाल अधिवक्तागण.

बेंच संख्या 02 में श्री राकेश चंद्रा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, तृतीय,सदस्य श्री अशोक कुमार साहू एवं श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव पैनल अधिवक्तागण.

बेंच संख्या 03 में श्री मो. उमर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह अवर न्यायाधीश प्रथम चतरा एवं सदस्य श्री सुजीत कुमार घोष एवं श्री शिशिर कुमार पाण्डेय  पैनल अधिवक्तागण, बेंच संख्या 04 मे श्री मनोज कुमार इंदवार अवर न्यायाधीश चचुर्थ सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी चतरा एवं सदस्य श्री श्री दुखी प्रसाद एवं श्री सौरभ कुमार मिश्रा पैनल अधिवक्तागण, बेंच संख्या 05 में श्री मिलन कुमार अवर न्यायाधीश पंचम सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी चतरा एवं श्री प्रवीण रंजन ,श्री दिलीप कुमार सिन्हा पैनल अधिवक्तागण, बेंच संख्या 06 में श्री मुक्ति भगत न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रधान दंडाधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड चतरा एवं सदस्य श्री विद्यानंद कुमार एवं श्री आशुतोष कुमार पैनल अधिवक्तागण, बेंच संख्या 07 में श्री रामनारायण खलखो कार्यपालक दंडाधिकारी, चतरा, एवं सदस्य श्री अक्षय कुमार सिंह एवं श्री दिनेश जीकुमार सिन्हा पैनल अधिवक्तागण, 08.श्री अजीत कुमार अध्यक्ष जिला उपभोक्ता फोरम चतरा सदस्य श्री प्रेम सिंह, श्रीमती मारुति जायसवाल उपस्थित थे. एवं बेंच 02 से पांच लाख के चेक सड़क दुर्घटना पीड़ीत को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष श्री राकेश कुमार सिंह के द्वारा दिया गया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours