JMM: पैसों और उनके सोर्स की जानकारी जुटाने का काम आइटी का, आखिर भाजपा के पेट में दर्द क्यों?

1 min read

Ranchi: राज्यसभा सांसद धीरज साहू प्रकरण मामले में झामुमो ने भाजपा पर पलटवार करते सवाल पूछे हैं. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आईटी रेड को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. इस मामले में जबतक आधिकारिक तौर पर सारी बातें सामने नहीं आ जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है. पर इस मसले पर लगातार भाजपा वाले अनाप-सनाप बयानबाजी कर रहे हैं. इस पूरे प्रकरण में एक नरेटिव सेट करने की साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि यह तो आईटी विभाग का यह रूटीन कार्य है. इससे पहले किसी उद्योगपति के यहां छापेमारी नहीं हुई है क्या. पैसा किसका है? कहां से आया है, ये सब आईटी के अधिकारी पता कर लेंगे. सुप्रियो ने सवाल करते कहा कि आखिर भाजपा वालों को पेट में दर्द क्यों हो रहा है? भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते कि लगता है कि बाबूलालजी को सब पता है कि किसका-किसका पैसा है. कहां से आया है.

पीएम दिखाएं गंभीरता

सुप्रियो ने कहा कि प्रधानमंत्री संवैधानिक दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं और संसद का सत्र भी चल रहा हैं. लेकिन वो अखबार में प्रकाशित खबर को पोस्ट कर देते हैं और भाजपा के सारे नेता डमरू लेकर शुरू हो जाते हैं. इस प्रकरण को जबरदस्ती राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. ये गलत है. आईटी जांच कर उसकी रिपोर्ट सौंपेगी, लेखा-जोखा देगी.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours