धनबाद में 19 व 20 नवंबर को 15 स्थानों पर रहेगी बैरिकेडिंग

1 min read

Dhanbad : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर 19 नवंबर व 20 नवंबर को 15 स्थान पर बैरिकेडिंग की जाएगी. सभी स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने 19 नवंबर को दोपहर 1:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक तथा 20 नवंबर को अहले सुबह के 2:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक पूजा टॉकीज, बेकारबांध छठ घाट के प्रवेश द्वार, चंद्रशेखर चौक, सिटी सेंटर, एप्पल रेस्टोरेंट के पास, पंपु तालाब के पूर्वी भाग, पंपु तालाब के पश्चिमी भाग, रानी तालाब पेट्रोल पंप के पास, आईएसएम गेट धैया, लीलावती विवाह स्थल, मटकुरिया छठ तालाब मेन रोड, करकेंद मोड़, मेमको मोड़, राजा तालाब तथा बिग बाजार के पास राजा तालाब जाने वाली सड़क के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है. अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार के साथ समन्वय स्थापित करते हुए समय पर अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है. साथ ही स्थिति पर सतत निगरानी रखने एवं भ्रमणशील रहते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें:

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours