बरियातू में मंदिर में तोड़फोड़ पर भड़का विश्व हिंदू परिषद, कहा- दोषियों को शिकंजे में ले प्रशासन, नहीं तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन

1 min read

Ranchi : विश्व हिंदू परिषद ने डीएवी बरियातू (रांची) के सामने स्थित श्रीराम-जानकी मंदिर में प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने पर नाराजगी जाहिर की है. प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने कहा है कि श्रीराम-जानकी मंदिर में स्थापित सभी देवी-देवताओं की मूर्तियों को सुनियोजित ढंग से असामाजिक तत्वों के द्वारा खंडित किया गया है. यह हिंदू समाज के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. मंदिरों में स्थापित हिंदू देवी-देवताओं को खंडित करने का षड्यंत्र पूरे झारखंड में चल रहा है. कुछ माह पूर्व रांची के मल्लाह टोली स्थित हनुमान मंदिर, मांडर के मुड़मा गांव स्थित पांच मंदिरों में स्थापित देवी- देवताओं की प्रतिमा सहित झारखंड के दर्जनों मंदिरों में इस प्रकार की घटना घट चुकी है. परंतु यह गिरोह प्रशासन के पहुंच से अभी भी दूर है जो चिंतनीय है. हिंदू समाज के द्वारा घटना का विरोध होता है परंतु प्रशासन के द्वारा घटना को अंजाम देनेवाले व्यक्ति को विक्षिप्त कह कर घटना की लीपापोती कर ली जाती है. वह अपना पिंड छुड़ा लेता है. डॉ साहू ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं का पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए प्रशासन न्यायिक जांच करा कर दोषियों को अपने शिकंजा में ले. ऐसा नहीं होने पर बाध्य होकर विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours