बस और कार में टक्कर के बाद लगी आग, कार सवार पांच लोग जिंदा जले

1 min read

Mathura: यमुना एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित होकर एक बस डिवाइडर से टकरा गई, जिसकी वजह से पीछे से आ रही एक कार बस में जा घुसी. हादसे के दौरान बस और कार में आग लग गई. इस आग में 5 लोगों की जिंदा झुलस जाने के कारण मौत हो गई. यह घटना मथुरा के महावन थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 117 पर हुई है.

इसे भी पढ़ें- 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शैलेश पांडे ने बताया, “यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. यह घटना तब हुई जब आगरा से नोएडा जा रही एक बस नियंत्रण खो देने के कारण डिवाइडर से टकरा गई और फिर एक कार भी बस से टकरा गई और दोनों वाहनों में आग लग गई. पुलिस ने बताया कि बस में सवार यात्री भागने में सफल रहे, लेकिन कार में सवार लोग जल गए और उनकी मौत हो गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आधे घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी. बाद में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग को काबू किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना होने के कारण के बारे में अधिक जानकारी जुटा रही है.

इसे भी पढ़ें-  

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours