बिहार के आरा से हजारीबाग पहुंचता है ब्राउन शुगर, इंटरस्टेट गिरोह के चार तस्कर 142 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

1 min read

Ranchi : बिहार के आरा से ब्राउन शुगर की खेप हजारीबाग पहुंचती है. इसका खुलासा तब हुआ जब हजारीबाग पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी करनेवाले चार इंटरस्टेट तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 142 ग्राम ब्राउन शुगर, एक बाइक (JH 02BL-8908) ओर चार मोबाइल पुलिस ने बरामद किया. गिरफ्तार आरोपियों में हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र स्थित पगमिल निवासी रमीज राजा उर्फ ​​अयान (उम्र 30) पिता-स्व मो महबूब आलम, पेलावल थाना क्षेत्र के रोमी निवासी मोनाजिर खान उर्फ गुड्डु (उम्र 35) पिता-स्व जहीर खान, बिहार के भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र स्थित मेवाउर खुर्द निवासी संतोष कुमार (उम्र 23) पिता-बृज बिहारी सिंह ओर पेलावल थाना क्षेत्र स्थित आजाद नगर गली न. 5 निवासी सैयद मोहम्मद जिसान (उम्र 32) पिता- स्व मो रिजवान आलम के नाम शामिल हैं. सैयद मोहम्मद जिसान मुलरूप से बिहार के नवादा जिले के थाना बाईपास क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार मंगलवार को हजारीबाग एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि हजारीबाग लोहसिंघना थाना क्षेत्र स्थित झील परिसर के पास बड़े मात्रा मे नशीले पदार्थ ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री होने वाली है. जिसमें बिहार से ब्राउन शुगर लाकर यहां बेचे जाने की सूचना है. सूचना पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए झील परिसर के पास से घेराबन्दी कर चार संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया एवं पकड़े गये व्यक्तियों के पास से 142 ग्राम नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद हुआ. मामले को लेकर लोहसिंघना थाना (काण्ड संख्या 244/23) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए चारों आरोपी को गिरफ्तार किया गया. संतोष कुमार और सैयद मोहम्मद जिशान बिहार के आरा जिला से नशीला पदार्थ ब्राउन शुगर लाकर हजारीबाग मे रमिज राजा उर्फ अयान और मोनाजिर खान उर्फ गुड्डु के पास बेचाता था और ये दोनों हजारीबाग में इसकी बिक्री करते थे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours