140 करोड़ भारतीयों का सपना तोड़ ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना विश्व चैंपियन, पीएम नरेंद्र मोदी ने सौंपी ट्रॉफी

Ahmedabad: ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन के लक्ष्य को बौना साबित करते हुए भारत को छह विकेट से हरा दिया है. तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के भारत के ख्वाब को ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ दिया है.ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन 137 रन ट्रैविस हेड और लाबुशेन ने 58 रन बनाए.दोनों ने चौथे विकेट के लिए 192 रनों की साझेदारी निभाई. हेड 43वें ओवर की पांचवी गेंद पर आउट हो गए. अगली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर ली.

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस बार भी लगभग वैसी ही कहानी दोहराई गई, जैसी 2003 में हुई थी. 2003 में रिकी पोंटिंग भारत की राह में आ गए थे और इस बार ट्रेविस हेड आ खड़े हुए.इस टूर्नामेंट में भारत की जान कहे जाने वाले गेंदबाज़ शुरुआती कुछ ओवरों को छोड़कर अपना प्रभाव नहीं छोड़ सके.

नहीं चल सके भारतीय बल्लेबाज

भारत के लिए सबसे ज्यादा 66 रन केएल राहुल ने बनाए, विराट कोहली ने 54 और कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों और फिल्डरों ने भारतीय टीम को बांधे रखा. भारतीय बल्लेबाज 11 से 40 ओवर के बीच सिर्फ दो चौके लगा पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.

भारत की हार पर क्या बोले पीएम मोदी

वर्ल्ड कप 2023 में भारत की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम का हौसला बढ़ाया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का टैलेंट और दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय था. पीएम मोदी ने लिखा, “आपने बहुत अच्छे जज्बे के साथ खेला है और देश को गौरवान्वित किया है. हम आज आपके साथ खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे.”

वर्ल्ड कप फाइनल देखने क्यों नहीं पहुंचे कपिल देव

भारत को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप का विजेता बनाने वाली टीम के कप्तान कपिल देव ने कहा है कि उन्हें मैच देखने अहमदाबाद बुलाया नहीं गया. एक टीवी चैनल पर कपिल देव से जब पूछा गया कि आप अहमदाबाद के नरेंद्र स्टेडियम क्यों नहीं गए, तो उन्होंने कहा, ”आपने मुझे बुलाया, मैं इधर आ गया, उन्होंने नहीं बुलाया, मैं नहीं गया.” उन्होंने कहा, ”मैं तो चाहता था कि मेरी पूरी 1983 टीम को बुलाते तो और भी बेहतर होता, लेकिन इतना काम चल रहा है.”कपिल देव ने कहा, ”इतने लोग हैं, इतनी रेस्पॉन्सिबिलिटी है कि कभी-कभी लोग भूल जाते हैं.”

निराश फैन्स जब स्टेडियम छोड़ बाहर निकलने लगे

ट्रेविस हेड के शानदार शतक और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल मैच में अपनी स्थिति जैसे-जैसे मजबूत की, वैसे-वैसे भारतीय फैन्स का जोश ठंडा पड़ने लगा.पहले तीन विकेट गिरने के बाद स्टेडियम सर पर उठा लेने वाले भारतीय फैन्स पहले खामोश हुए फिर धीरे-धीरे स्टेडियम छोड़कर जाने लगे.

मैच के अंतिम क्षणों में जब भारत के जीतने की कोई उम्मीद बाक़ी नहीं रह गई है, ऐसे में निराश होकर दर्शक अपने अपने घरों की ओर लौटने लगे.ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार चैंपियन बनने के लिए मिले 241 रनों के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया. इस विश्व कप में भारत की जान कहे जा रहे गेंदबाज़ शुरुआती ओवरों को छोड़कर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे.

हार पर रोये प्रशंसक, कहा- ‘अति आत्मविश्वास के कारण हारे’

भारतीय टीम की हार और तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनने से भारतीय प्रशंसक काफ़ी निराश हैं. प्रशंसकों ने कहा कि ये रोने वाली बात है. पूरे विश्वास को टीम ने तोड़ दिया है.वहीं एक और प्रशंसक कहते हैं कि भारतीय टीम अति आत्मविश्वास के कारण हारी है.

उन्होंने कहा, ”खिलाड़ियों की ऊर्जा कम लग रही थी. गेंदबाज़ी और फील्डिंग में कमी थी. जिस दिन ज़रूरत थी उस दिन टीम चूक गई.”’ ‘भारत ने आज अपना केवल 40 प्रतिशत दिया. रोहित शर्मा का विकेट गिरना मैच का टर्निंग प्वाइंट था.” प्रशंसकों ने कहा, ”टीम में आज अनुशासन की कमी थी.” वहीं एक प्रशंसक कहते हैं, ”आज ऑस्ट्रेलिया का दिन था. भारतीय टीम की इतनी आलोचना करना ठीक नहीं है.”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours