मधु पहाड़िया हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, संपत्ति विवाद में हुई थी हत्या

1 min read

Sahibganj: जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत बेतौना संथाली के पास 4 जनवरी को शेरगढ़ निवासी छोटा मधु पहाड़िया (51) की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. जिरवाबाड़ी थाना में रविवार को प्रशिक्षु डीएसपी रूपक कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मामले में 2 आरोपी बड़ा पचरुखी निवासी गुल्लू उर्फ गोलू पहाड़िया व ओलू पहाड़िया को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की निशानदेही पर 1 खून लगा दबिया, खून लगा शर्ट बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि 10 /2023 को पूषा पहाड़िया की हत्या हुई थी. इस मामले में छोटा मधु पहाड़िया का पुत्र सोमरा पहाड़िया जेल में बंद है. शुरुआती अनुसन्धान में संपत्ति विवाद की बात सामने आई है. छोटा मधु पहाड़िया का एक हत्यारोपी गोलू पहाड़िया पूषा पहाड़िया का साला है. मामले में मृतक के पुत्र राजू पहाड़िया के बयान पर जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 1/24 के तहत अनुसन्धान जारी है. छापामारी दल में जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी प्रणीत पटेल, पुअनि विक्रम कुमार, संदीप कुमार वर्मा, सौरभ कुमार, सअनि मनोज कुमार शर्मा, आरक्षी प्रवीण कुमार व राजाराम शामिल थे.

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours