मनरेगाकर्मियों ने अपनी फरियाद सुनायी कांग्रेसी नेताओं को, सेवा नियमितीकरण व समान काम समान वेतन की मांग

1 min read

Ranchi : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में मांग पत्र सौंपा. इससे पूर्व राज्य के सभी जेएमएम और कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्षों को ज्ञापन सौंपा गया. पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष जॉन पीटर बागे ने की. जॉन पीटर बागे ने बताया कि झारखंड सरकार ने चुनाव पूर्व कई बार मनरेगा संघ से मिल कर चुनाव में सहयोग करने की बात कही. अपने भाषण और घोषणापत्र में हमारी सेवा नियमितीकरण और समान काम का समान वेतन देने की बात कही थी. उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में आये थे. इसलिए हम सरकार से नहीं पार्टी से अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं. कार्यकारी अध्यक्ष संजय प्रमाणिक और प्रदेश सचिव विकास पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि हमारी सिर्फ दो मांग है. हमारी सेवा नियमितीकरण और समान काम काम समान वेतन. आज के कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अनुपस्थिति में पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद सुबोध कांत सहाय के साथ मनरेगाकर्मियों ने वार्ता कर अपनी मांगों से अवगत कराया. उनके द्वारा जल्द ही इस सम्बंध में मंत्री आलमगीर आलम से बात करने का आश्वासन दिया गया. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुमन गांगुली, इम्तियाज, यासीन, नन्हे परवेज, शिवदेव लोहरा, हाफिजुर रहमान, सुरेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में मनरेकर्मी शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours