यूपी के अयोध्या में आयोजित सीनियर नेशनल तीरंदाजी में असम को हराकर झारखंड ने जीता कांस्य पदक

1 min read

Ranchi: अयोध्या (यूपी) में 43वां रिकर्व, 30वां इंडियन राउंड और 19वीं कंपाउंड एनटीपीसी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप के तहत अलग-अलग खेल इवेंट्स का आयोजन 24 नवंबर से जारी है. 30 नवंबर तक खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में रिकर्व/ इंडियन राउंड एवं कंपाउंड की प्रतियोगिताएं साथ चल रही हैं.

मंगलवार को झारखंड की रिकर्व पुरुष टीम ने असम को हराकर कांस्य पदक जीता. इस टीम के सदस्य के तौर पर मृणाल चौहान, सुवोदीप हाजरा, गोल्डी मिश्रा एवं गुरुचरण बेसरा थे.

इंडियन राउंड की महिला टीम ने भी उत्तर प्रदेश टीम को हराकर कांस्य पदक जीता. इस टीम में आरती कुमारी, हीरामणि सिंकु, अंकु कुमारी, चांदमणि कुंकल शामिल थीं. पदक विजेता खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षक प्रकाश राम, मोहन साहू, अनिल कुमार, महेंद्र सिंकु को झारखंड के खेल संघों और खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours