यूपी : महाकुंभ से अयोध्या जा रही एसयूवी को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन की मौत

Uttar Pradesh: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही एसयूवी सोमवार रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र में हादसे का शिकार हो गई. ट्रक से टकराकर एसयूवी क्षतिग्रस्त हो गई. उस पर सवार सोनवर्षा हरिसिटी जिला मोतिहारी बिहार निवासी सत्येन्द्रकांत पांडेय (57 वर्ष) ,शशिबाला पांडेय(55) ,रीता देवी (50) की मौत हो गई. ये सभी लोग कुंभ से स्नान करके अयोध्या राम मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार एसयूवी ने एकदम से गाड़ी में ब्रेक लगाई. ब्रेक लगाते ही पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने गाड़ी पर जोरदार टक्कर मारी.

इस घटना में रितेश, रविन्द्र नाथ तिवारी, किरन देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. एसयूवी मोतिहारी के ही अशोक चौबे चला रहे थे. वह बाल-बाल बच गए. घायलों को यूपीडा कर्मियों ने एंबुलेंस से कूरेभार सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने सत्येंद्रकांत, शशिबाला व रीता देवी को मृत घोषित कर दिया. अन्य घायलों का इलाज सीएचसी कूरेभार में चल रहा है. बताया जा रहा है कि वाहन में सात श्रद्धालु सफर कर रहे थे. जिन्हें मंगलवार को अयोध्या दर्शन करना था.

You May Also Like

More From Author