Ranchi: झारखंड ने जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के एक मैच में तमिलनाडु को 44 रनों से हरा दिया. तमिलनाडु ने इस मैच के तीसरे दिन शनिवार को अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट पर 137 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम महज 189 रनों पर सिमट गई. शुक्रवार के नाबाद बल्लेबाज विजय शंकर अपने 33 रनों के निजी स्कोर में कोई इजाफा नहीं कर सके. एम मोहम्मद ने 35 एवं आड्रे सिद्धार्थ ने 18 रन बनाए. झारखंड की ओर से मनीष ने 49 रन देकर चार तथा अनुकूल राय एवं आदित्य सिंह ने दो – दो विकेट लिए. मैच में झारखंड टीम ने 185 एवं 154 तथा तमिलनाडु ने 106 एवं 189 का स्कोर किया था.
रणजी ट्रॉफी क्रिकेट: झारखंड ने तमिलनाडु को 44 रनों से हराया
Posted on by Vikram