राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर गिरिडीह पुलिस अलर्ट, डीआईडी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

1 min read

Giridih: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गिरिडीह पुलिस संवेदनशील है. एसपी दीपक कुमार शर्मा खुद निगरानी कर रहे है तो शनिवार को हजारीबाग डीआईजी सुनील भास्कर भी खुद गिरिडीह में कैंप कर दिए. और एसपी कार्यालय में एएसपी गुलशन तिर्की, एसडीपीओ अनिल सिंह, नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान और बेंगाबाद सर्किल इंस्पेक्टर ममता कुमारी के साथ बैठक किया. इस दौरान डीआईजी सुनील भास्कर ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए. और अगले तीन दिनों तक हर अधिकारियों को अलर्ट पर रहने का सुझाव दिया.

डीआईजी सुनील भास्कर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा की गिरिडीह पुलिस अलर्ट पर है. हर संवेदनशील स्थानों पर नजर रखा जा रहा है. जबकि इलाके में पुलिस गश्ती जारी है. डीआईजी ने कहा अर्धसैनिक बलों की प्रतिनियुक्ति जिले में हो चुका है. तो रैप की एक कंपनी पहले से जिले में है. किसी असामजिक तत्वों को एक मौका तक मिलेगा. और अगर किसी ने माहोल खराब करने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी तय है. जबकि शनिवार को एसपी दीपक कुमार शर्मा के नेतृत्व में न्यू पुलिस लाइन में हर हालात से निपटने के लिए मार्क ड्रिल किया गया. इस दौरान खुद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने पुलिस जवानों को आर्म्स के साथ दंगाइयों से निपटने का टिप्स दिया. एक एक जवानों को एसपी ने सिखाया की हालात खराब होने पर वो दंगाइयों से कैसे निपटे, और खुद का बचाव भी करे. क्योंकि मामला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गिरिडीह में होने वाले हर धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रमों से जुड़ा था. तो एसपी ने मौके पर पुलिस लाइन के ग्राउंड में पुलिस अधिकारियों और जवानों को समझाया की किसी में  दंगाइयों से किसी तरह का खोफ मन में नहीं रखना है. जरूरत पड़ने पर वो लाठी चार्ज तक कर सकते है. इधर पचम्बा थाना पुलिस ने डीएसपी श्याम महतो और थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह के साथ पूरे पचम्बा में मार्क ड्रिल किया. मार्क ड्रिल के क्रम ड्रोन कैमरे से पचम्बा के घर घर की तलाशी लिया गया. कुछ घरों के छत पर पत्थर के ढेर भी पड़े मिले, तो डीएसपी और थाना प्रभारी ने वैसे घरों के मालिकों को  सख्त निर्देश दिया और वक्त रहते हुए पत्थर के ढेर हटाने का सुझाव दिया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours