सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूरों के पास राशन खत्म, कंपनी ने किचन में जड़ा ताला

Giridih: मुस्लिम खाड़ी देश सऊदी अरब में फंसे गिरिडीह समेत झारखंड के अलग अलग जिलों के 45 मजदूरों के वतन वापसी का रास्ता अब तक साफ नही हुआ है. वो कब तक आ पाएंगे, जबकि भाजपा विधायक जेपी पटेल दो दिन पहले ही विधानसभा सत्र में सऊदी अरब में फंसे मजदूरों का मुद्दा उठाया था.

इस बीच गुरुवार को सऊदी अरब में फंसे मजदूरों ने वीडियो शेयर कर वतन वापसी की गुहार लगाते हुए कहा की अब उनके पास खाने पीने के भी लाले पड़े हुए है. तो दूसरी तरफ सऊदी अरब के प्राइवेट कंपनी ने मजदूरों के उस कमरे में ताला लगा दिया है. जहां ये सभी मजदूर रहते थे.

हालांकि कुछ दिनों पहले तक सऊदी अरब के भारतीय एंबेसी ने इन मजदूरों को कुछ दिनों का भोजन उपलब्ध कराया था. लेकिन अब वो खत्म हो चुका है. लिहाजा, मजदूरों की हालत दिनोदिन बिगड़ती जा रही है. जबकि जिस कंपनी ने इन्हे काम पर रखा था, उस कम्पनी ने मजदूरों को उनका बकाया राशि देने से इंकार करने के साथ भोजन देना भी बंद कर दिया है. बताते चलें की गिरिडीह के बगोदर के अर्जुन महतो, भागीरथ महतो, टेकलाल महतो, संतोष साहू, महेश महतो, रीत लाल महतो, विजय महतो समेत बोकारो के अलग अलग हिस्सों के प्रवासी मजदूर सऊदी अरब में एक प्राइवेट कंपनी में ट्रांसमिशन लाइन में काम करने गए हुए थे. लेकिन अब कंपनी ने इनके भुगतान करने पर रोक लगा दिया है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours