सीसीएल इंटर एरिया बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट संपन्‍न, ये रहे विनर

1 min read

Ranchi: तीन दिवसीय (14-16 नवम्‍बर, 2023) सीसीएल इंटर एरिया बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट गुरुवार को सफलतापूर्वक संपन्‍न हुआ. यह प्रतियोगिता ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में आयोजित की गयी थी जिसमें सीसीएल मुख्‍यालय सहित सभी क्षेत्रों के महिला एवं पुरूष वर्ग के खिलाडि़यों ने भाग लिया. समापन समारोह के मुख्‍य अतिथि सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) हर्ष नाथ मिश्र थे. उन्‍होंने अपने संबोधन में विजेताओं को बधाई दी और बाकी प्रतिभागियों को अभ्यास जारी रखने और खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया.

महिला वर्ग में बैडमिंटन प्रतियोगिता में सीसीएल मुख्‍यालय को जबकि पुरूष वर्ग में सीआरएस बरकाकाना को विजयी टीम घोषित किया गया. इसी तरह बैडमिंटन में ही ओपेन पुरूष सिंगल्‍स में संबीत कुमार, सीआरएस बरकाकाना, ओपेन मेन्‍स डब्‍लस में निखिल एवं संबीत कुमार प्रथम स्‍थान पर रहे. वेटरन सिंगल्स में मोहन लाल सिंह, वेटरन डबल्स में मोहन लाल सिंह एवं संजय चटर्जी, महिला ओपेन सिंगल्‍स में एस. निधि, एनके क्षेत्र जबकि महिला ओपेन डब्‍लस में एस निधि एवं मधु देवी को प्रथम घोषित किया गया.

पुरूष वर्ग में टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हजारीबाग क्षेत्र को विजयी टीम घोषित किया गया. टेबल टेनिस प्रतियोगिता में महिला ओपेन सिंग्‍लस में एस. निधि, महिला ओपेन डब्‍लस में निलू कुमारी एवं एस. निधि जबकि पुरूष ओपेन सिंगल्‍स में आलोक सिंह, पुरूष ओपेन डब्‍लस में समरेंन्‍द्र सिंह एवं आलोक सिंह; वेटरन सिंगल्‍स में एन.के. राम, वेटरन डब्‍लस में बी.डी. सिंह एवं सतीश चौधरी को विजयी घोषित किया गया.

इस मौके पर निदेशक कार्मिक के तकनीकी सचिव, अशोक कुमार, केया मुखर्जी, मनोज टुडू, पुष्पक लाला, आदिल हुसैन, अविराज शेखर, अभिलाष सिंह, अजय मुकुल टोप्पो, पुष्पा हस्सा, आशीष सिरिल कच्छप एवं अन्‍य भी उपस्थित थे.

ज्ञात हो कि सीएमडी सीसीएल, डॉ. बी. वीरा रेड्डी के मार्गदर्शन में कर्मियों के बहुविमीय विकास के लिए समय-समय पर खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है. समापन समारोह में कार्यक्रम का मंच संचालन सीसीएल मुख्यालय के स्पोर्ट्स सेल आर.के. पाठक द्वारा किया गया.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours