Ranchi: सुप्रिया रानी ने पीएचडी डिग्री हासिल की है. वे वर्तमान में सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL), रांची में सहायक प्रबंधक (सीडी/एल एंड आर) के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी प्राप्त की है. उनके शोध प्रबंध का शीर्षक “सुख की खोज: भारत में सामाजिक कार्य पेशेवरों के आत्मीय कल्याण का अध्ययन” था. उनका यह अध्ययन भारत में सामाजिक कार्य पेशेवरों के मानसिक कल्याण में योगदान देने वाले कारकों की खोज एवं पहचान पर केंद्रित था. इस शोध के माध्यम से उन्होंने उन प्रमुख तत्वों को उजागर करने का प्रयास किया जो सामाजिक सेवा और मानवीय कार्यों में समर्पित व्यक्तियों के सुख और कल्याण को बढ़ावा देते हैं.
सीसीएल की सुप्रिया रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से हासिल की पीएचडी डिग्री
Posted on by Vikram