11 फरवरी को रांची में कोल इंडिया मैराथन 2024, 29.70 लाख रुपये इनामी राशि

1 min read

Ranchi: रांची में 11 फरवरी को द्वितीय कोल इंडिया मैराथन 2024 का आयोजन होगा. इसके लिए बुधवार को वेबसाइट की वर्चुअल लॉन्चिंग कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने की साथ ही इस दौरान इस आयोजन से संबंधित जानकारी दी. इधर, इस मौके पर सीसीएल के रांची स्थित दरभंगा हाऊस में सीसीएल सीएमडी डॉ. बी वीरा रेड्डी सहित सभी निदेशकगण एवं सीवीओ, सीसीएल सहित मीडिया कर्मी भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: 

कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने जानकारी देते कहा कि लगातार दूसरे साल कोल इंडिया मैराथन का आयोजन रांची में हो रहा है। 11 फरवरी को आयोजित इस प्रतियोगिता में इनामी राशि के तौर पर 29.70 लाख रुपये की राशि तय की गई है। इस प्रतियोगिता में अलग अलग आयु वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी. पीएम प्रसाद ने कहा कि लास्ट ईयर रांची में काफी अच्छा आयोजन हुआ. मैराथन में अपनापन झलकता है. मोरहाबादी मैदान की अपनी खूबसूरती है। फूल मैराथन (42 किमी) का आयोजन मोरहाबादी से पिठोरिया चौक तक होगा.

सीसीएल सीएमडी डॉ. बी वीरा रेड्डी और हर्ष नाथ मिश्र ने बताया कि पिछले बार पहले बार फुल मैराथन का आयोजन झारखंड में आयोजित किया गया था. इसी क्रम को बढ़ाते हुए द्वितीय कोल इंडिया मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. वेबसाइट लॉन्चिंग के साथ रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. 26 जनवरी 2024 को रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि है. इस आयोजन में झारखंड सरकार, खेल विभाग, झारखंड ओलंपिक संघ का सहयोग रहता है. उम्मीद है कि इस बार 10 हजार या इससे अधिक रजिस्ट्रेशन होगा।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours