14वीं जूनियर अंडर-19 आयु वर्ग के राष्ट्रीय चौकबॉल प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम घोषित

Ranchi: 13वीं सब जूनियर अंडर-15 आयु वर्ग बालक/ बालिका एवं 14वीं जूनियर अंडर-19 आयु वर्ग बालक/ बालिका राष्ट्रीय चौकबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब चौकबॉल संघ के द्वारा इंडियन चौकबॉल फेडरेशन के देखरेख में 26-28 अप्रैल तक पुलिस डी ए वी पब्लिक स्कूल पाप कैम्पस, जालंधर (पंजाब) में आयोजित हो रही है.

इसे भी पढ़ें- 

इसमें झारखंड राज्य चौकबॉल टीम जूनियर अंडर-19 आयु वर्ग में बालक/ बालिका भाग ले रही है. इसकी घोषणा रविवार को झारखंड राज्य चौकबॉल संघ के द्वारा की गई. झारखंड राज्य चौकबॉल टीम अब  23 अप्रैल को रांची रेलवे स्टेशन से हटिया जम्मू तवी एक्सप्रेस से जालंधर पंजाब के लिए प्रस्थान करेंगी.

यह रही झारखंड की टीम

बालक वर्ग:- शुभम उरांव ( कप्तान ), अगस्टिन एलेन तिग्गा ( उप कप्तान), प्रियांशु जोन तिर्की, राहुल कच्छप,अनुज कुमार मुंडा, असीम अनुराग मिंज, एबनेजर जोन मुंडू, मनीष कुमार महतो, ओमेंद्र, पियूष कुमार निर्मिकर, योगेंद्र साहु. कोच के तौर पर अंदीप लकड़ा शामिल किए गए हैं .

बालिका वर्ग:- अमिका मिंज (कप्तान), तन्नू केरकेट्टा (उप कप्तान), ऋषिका लकड़ा, अमीषा तिर्की, अंकिता तिर्की, श्रुति सपना टूटी, प्रिया पलक, सैफाली सिमरन नायक, रागिनी कुमारी, अंजली कच्छप, भुनेश्वरी कुमारी, दीप्ति कुमारी, जेनिस टोप्पो, सुधा गुप्ता. कोच का दायित्व रेशमा कुमारी और मैनेजर का ब्रजेश गुप्ता को मिला है.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours