Ranchi: झारखंड रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी (स्वास्थ्य विभाग, झारखंड) की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर-CHO) की सेवाएं ली जानी हैं. इसके लिए उसकी ओर से विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक अभी 1400 कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की जरूरत है. इनमें से 560 पद अनारक्षित हैं जबकि इडब्लूएस (EWS) कोटे के लिए 140, एसटी के लिए 364, एससी के लिए 140, बीसी-1 के लिए 112 और बीसी-2 के लिए 84 पद आरक्षित किए गये हैं. 15 जून से इसके लिए ऑनलाईन आवेदन शुरू है. 8 जुलाई तक आवेदन किए जा सकेंगे. जानकारी के लिए वेबसाईट की मदद लें.
ये होंगी योग्यताएं और सुविधा
जारी विज्ञापन के मुताबिक आवेदक के पास नर्सिंग में बीएससी या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिये (एकेडमिक इयर 2016-2020 की अवधि के बीच). चयनितों को प्रतिमाह 25 हजार रुपये मिलेंगे. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के अंतर्गत चयनितों से कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर एक वर्ष तक सेवाएं ली जाएंगी.