टैरिफ युद्ध: राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा संकेत, अमेरिका चीनी माल पर टैरिफ 80 प्रतिशत करने की तैयारी में
एएनआई, वाशिंगटन। आयात शुल्क को लेकर चीन से होने वाली वार्ता से ठीक पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ घटाने का संकेत दिया है। वर्तमान में चीन से अमेरिका आने वाले माल पर 145 प्रतिशत का टैरिफ लगाया जाता है, लेकिन ट्रंप ने इसे घटाकर 80 प्रतिशत करने की संभावना जताई है।
इंटरनेट मीडिया प्लेटफорм ‘ट्रूथ सोशल’ पर ट्रंप ने लिखा, “चीनी माल पर 80 प्रतिशत टैरिफ उचित है।” हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस पर अंतिम फैसला वित्त मंत्री स्काट बेसेंट लेंगे।
चीन को अमेरिका के लिए बाजार खोलना चाहिए
ट्रंप ने एक अन्य पोस्ट में कहा, “चीन को अमेरिका के लिए अपना बाजार खोलना चाहिए, यह उनके लिए फायदेमंद होगा। अन्य देशों के उत्पादों के लिए बाजार बंद करने से अच्छी व्यापारिक स्थिति नहीं बन सकती।”
ट्रंप के ये बयान जेनेवा में शनिवार को वित्त मंत्री बेसेंट और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जैमिसन ग्रीयर की चीन के उप प्रधानमंत्री ही ली फेंग के साथ होने वाली वार्ता से पहले सार्वजनिक किए गए हैं।
चीन ने अमेरिकी माल पर 125 प्रतिशत शुल्क लगाया
गौरतलब है कि अमेरिका के 145 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में चीन ने अपने माल पर 125 प्रतिशत शुल्क लगाया है। अमेरिका विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जबकि चीन दूसरे स्थान पर है।
दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध शुरू हो चुका है
अमेरिका, चीन का सबसे बड़ा व्यापार साथी है। जनवरी में ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद चीन सहित दुनिया के सभी प्रमुख देशों के माल पर टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था, जिसके बाद दोनों देशों के बीच व्यापार युद्ध शुरू हो गया था।
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- Khabartak