20-21 अप्रैल को रांची में झारखंड स्टेट जूनियर व सीनियर कराटे चैंपियनशिप

Ranchi: स्पोर्टस कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड द्वारा 20 अप्रैल से स्टेट जूनियर, कैडेट, अंडर 21 व सीनियर कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन खेलगांव स्थित हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा.

स्पोर्ट्स कराटे एसोशिएशन ऑफ झारखंड के कोच शिहान रंजीत मेहता ने इस संबंध में बताया कि यह प्रतियोगिता 20 व 21 अप्रैल को होगी. इस प्रतियोगिता में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों से 14 वर्ष व उससे ऊपर के बालक, बालिका, पुरुष एवम् महिला कराटे प्लेयर्स भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता में उन संस्था के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे, जिनकी संस्था कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन व स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त है. प्रतियोगिता में काता एवम कुमिते दो प्रकार का इवेंट होगा. यह प्रतियोगिता वर्ल्ड कराटे फेडरेशन (WFK) के नियमों के तहत करायी जाएगी.

इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले कराटेकार अगले माह मई में देहरादून में कराटे इंडिया आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित होने वाले नेशनल प्रतियोगिता में झारखंड राज्य की ओर से भाग लेंगे. होटवार में आयोजित प्रतियोगिता स्पोर्ट्स कराटे एसोशिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष हांशी मानस सिन्हा एवम् सचिव सेंसाई हेजाज़ आसदक़ के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगी.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours