2023-24 में हजारीबाग में रोड एक्सिडेंट में 68, वज्रपात से 12 और सांप के डसने से 6 नागरिकों ने गंवायी जान, अनुग्रह अनुदान राशि की मिली स्वीकृति

1 min read

Ranchi: हजारीबाग जिला प्रशासन के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिले के करीब 8 दर्जन लोगों, मवेशियों की जान प्राकृतिक आपदा, रोड एक्सिडेंट के चलते गयी है। डीसी नैंसी सहाय के मुताबिक महज एक साल (2023-24) के भीतर 68 लोगों की जान केवल रोड एक्सिडेंट में गयी है। वज्रपात से 12 और सांप के डसने से 6 लोगों की जान गयी है। इसके अलावा वज्रपात से 8 मवेशियों की भी जान गयी है। चक्रवात, ओलावृष्टि से दो परिवारों के घर का नुकसान हुआ है। पानी में डूबने से भी एक की मृत्यु हो चुकी है। डीसी के मुताबिक 27 दिसम्बर को जिला आपदा प्राधिकार की बैठक कर प्राकृतिक आपदा, रोड एक्सिडेंट या अन्य कारणों (कोविड-19) के चलते जान गंवाने वालों के परिवारों को अनुग्रह अनुदान की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

कोविड-19 से मृत लोगों के परिजनों को भी मुआवजा

वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले कुल 16 लोगों के परिजनों के लिए 8 लाख रुपये (प्रति परिवार 50 हज़ार रुपये) अनुग्रह अनुदान भुगतान की स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके अलावा सांप के डसने से मरने वाले 6 लोगों के परिवारों के लिए कुल 24,00,000 रुपये की स्वीकृति दी गई है। रोड एक्सिडेंट में मृत 68 लोगों के परिवारों के लिए 68 लाख, वज्रपात से जान गंवाने वाले 12 लोगों के परिवार के लिए 48 लाख, पानी में डूबने से मृत एक व्यक्ति के परिजन के लिए 4 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। अतिवृष्टि से हुए घर के नुकसान के लिए 2 लोगों को एक लाख 90 हजार 200 रुपये और वज्रपात से पशु क्षति (08) के लिए उसके मालिक के लिए 2 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा शीतलहरी, ठंड, कुहासा से आमजनों के बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड की ओर से जिले को कुल 3 लाख रुपये दिए गए हैं। इसे सभी सीओ एवं नगर निगम को उपलब्ध करा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours