23वीं सब जूनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता: झारखंड को मिले 7 पदक

Ranchi/Jammu: जम्मू के जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित सब जूनियर नेशनल वुशु प्रतियोगिता और खेलो इंडिया सब जूनियर-जूनियर वुशु प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 26 से हुआ जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने शिरकत की और पदक जीते. झारखण्ड को कुल सात पदक मिले. झारखंड की तरफ से खेलते हुए नैयर शान अहमद और श्रेया कुमरी ने कांस्य पदक जबकि उज्जवल पाल ने सिल्वर और काँस्य पदक जीता. खेलो इंडिया में कशिश राज और शीतल कुमारी ने सिल्वर और रौशनी कुमारी ने कांस्य पदक जीता.
झारखण्ड दल की इस सफलता पर झारखण्ड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रदीप वर्मा के अलावा चंचल भट्टाचार्य, मिथिलेश साहू, डॉ अंशु साहू, शशिकांत पांडे, रज़ि अहमद, डॉ कविता सिंह, उदय साहू, वाहिद अली, शैलेन्द्र कुमार, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार, दीपक गोप, डॉ मुकुंद मेहता, अभय कुमार सिंह, प्रियदर्शी अमर, पंकज कुमार, सुनील सूर्यांत, आशीष गोप, शिवेंद्र दुबे आदि ने शुभकामनाएं दी हैं.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours