28 मार्च तक ईडी की रिमांड में रहेंगे अरविंद केजरीवाल

Ranchi: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिमांड के मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने ईडी को 28 मार्च तक के लिए अरविंद केजरीवाल की रिमांड दे दी है. ईडी के वकील एसवी राजू ने बताया कि ईडी को 28 मार्च तक के लिए केजरीवाल की रिमांड मिल गई है. अब ईडी उन्हें 28 मार्च को दोपहर दो बजे कोर्ट में पेश करेगी.  बता दें कि गुरुवार की रात को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को आबकारी मामले में गिरफ्तार किया था.

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हमने ये फैसला किया है कि कल 23 मार्च है, भगत सिंह राजगुरु सुखदेव का बलिदान दिवस है. कल दिल्ली में आईटीओ के पास मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के सामने शहीदी पार्क पर सुबह 10 बजे दिल्ली के सभी विधायक, मंत्री, पार्षद, पदाधिकारी और इंडिया गठबंधन के अलग अलग पार्टियों के पदाधिकारी वहां पहुंचेंगे और वहां हम तानाशाही के खिलाफ देश को बचाने के लिए शपथ लेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. 24 मार्च को पूरी दिल्ली में जगह-जगह पर पीएम का पुतला जलाया जाएगा. 25 मार्च को होली के दिन तानशाही के विरोध में हम लोग होली नहीं मनाएंगे और जगह जगह जनता से जाकर मिलेंगे, लोगों से गले मिलकर संदेश देंगे कि देश को बचाने में हमारा साथ दें. इसके साथ ही 26 तारीख को पूरी दिल्ली के लोग इस तानाशाही के खिलाफ पीएम आवास का घेराव करने पीएम हाउस पहुंचेंगे.

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours