6 फरवरी से रांची में महाराजा मदरा मुंडा फ़ुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी का शुभारंभ

1 min read

Ranchi : महाराजा मदरा मुंडा चैंपियन ट्रॉफी 2024 सीजन-4 का उद्घाटन मैच 6 फरवरी को होगा. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को महाराजा मदरा मुंडा स्टेडियम में आयोजन समिति की बैठक हुई. कांके प्रखण्ड प्रमुख सोमनाथ मुंडा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद जानकारी दी गई कि महाराजा मदरा मुंडा फ़ुटबॉल चैंपियन ट्रॉफी का शुभारंभ 6 फरवरी को होगा. 14 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा जिसमें झारखंड सहित दूसरे राज्य से भी टीमें इस बार शामिल होंगी. इस वर्ष सीजन- 4 में टूर्नामेंट का प्रथम पुरस्कार दो लाख पचास हजार, द्वितीय पुरस्कार दो लाख, तृतीय पारस्कर पचास हजार का और अन्य पुरस्कार होंगे. प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच भी दिया जाएगा.

मैन ऑफ द सीरीज को मोटरसाइकिल दिया जायेगा.

टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए टीम के लिए प्रवेश शुल्क 21,000 रुपए रखा गया है. प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक है.

बैठक में मुख्य रूप से कांके पूर्वी जिला परिषद सदस्य संजय महतो, आयोजन समिति के अध्यक्ष, सचिव अजय एक्का, कोषाध्यक्ष प्रेमकिशोर महतो, सलाहकार फरीद खान सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें – 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours